भरतपुर के 2 मुस्लिम युवकों की हत्या के मामले में गरमाई राजनीति, परिवार ने कहा "हमें मुआवजा नहीं चाहिए इंसाफ"
भरतपुर के 2 मुस्लिम युवकों की हत्या के मामले में गरमाई राजनीति, परिवार ने कहा "हमें मुआवजा नहीं चाहिए इंसाफ"

भरतपुर के 2 मुस्लिम युवकों की हत्या के मामले में गरमाई राजनीति, परिवार ने कहा "हमें मुआवजा नहीं चाहिए इंसाफ"
राजस्थान: 16 फरवरी को हरियाणा के भिवानी में बारवास गांव के पास दो नर कंकाल मिले थे।
जिनकी पहचान राजस्थान के भरतपुर में रहने वाले 25 वर्षीय नासिर और 35 वर्षीय जुनैद के रूप में हुई।
ऐसे में जब परिवार वालों को इनकी मौत की खबर मिली तब परिवार वालों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर इनकी हत्या का आरोप लगाया है।
अब तक की मिली जानकारी के अनुसार बजरंग दल के कार्यकर्ता मोनू मानेसर ने अपने साथियों के साथ मिलकर इन दोनों युवकों का अपहरण किया और फिर उनको मौत के घाट उतार दिया। आपको बता दें कि नासिर के ऊपर किसी भी प्रकार की कोई अपराधिक गतिविधियों का मामला दर्ज नहीं था जबकि जुनैद पर गौ तस्करी के 5 से अधिक मामले दर्ज थे।
प्रारंभिक कार्रवाई में यह मामला गौ रक्षा का लग रहा है, जबकि पूरी बात निकलने के बाद ही मामले को लेकर कुछ कहा जा सकता है। हालांकि इस मामले में अब तक पुलिस ने एक आरोपी (रिंकू सैनी) को हिरासत में ले लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। उधर, परिवार ने सरकार से इंसाफ की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
मृत व्यक्तियों की पत्नियों द्वारा आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई है।
इस मामले के तूल पकड़ने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मुआवजे की घोषणा की गई है, जबकि हरियाणा पुलिस और राजस्थान पुलिस के सहयोग से आरोपियों को ढूंढा जा रहा है।
उधर दो मुस्लिम युवकों की हत्या के इस मामले ने कांग्रेस और बीजेपी की राजनीति को एक बार फिर बढ़ा दिया है। जिसका फायदा उठाकर ओवैसी ने जमकर कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधा है। आज ओवैसी भरतपुर में मृतकों के परिवार से मिलने के बाद जन सभा को संबोधित भी करेंगे।