मतदान के दिन घर से हैं बाहर, तो इस मशीन के माध्यम से दे सकते हैं वोट
हाल ही में चुनाव आयोग ने ऐसी मशीन की योजना को लागू करने की बात कही है, जो कि यदि कोई व्यक्ति वोट वाले दिन घर पर मौजूद नहीं है

मतदान के दिन घर से हैं बाहर, तो इस मशीन के माध्यम से दे सकते हैं वोट
हाल ही में चुनाव आयोग ने ऐसी मशीन की योजना को लागू करने की बात कही है, जो कि यदि कोई व्यक्ति वोट वाले दिन घर पर मौजूद नहीं है, तब भी वह मतदान दे सकता है। चुनाव आयोग की मानें तो मतदान वाले दिन यदि कोई व्यक्ति अपने घर से दूर है, तो वह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी आरवीएम के जरिए मतदान कर सकता है।
हालांकि अभी इस मशीन को लागू किए जाने लेकर राजनीतिक पार्टियों की राय ली जा रही है, आज 16 जनवरी को इसका डेमो दिखाया जाएगा, इसके बाद ही इस मशीन को लागू करने की व्यवस्था की जाएगी। इस मशीन को लागू करने के बारे में तब विचार किया गया जब चुनाव आयोग ने आंकड़ा निकाला कि स्थान परिवर्तन के चलते करीब 30 करोड़ मतदाता वोट डालने नहीं जाते, जो कि किसी भी स्वस्थ लोकतंत्र के लिए सही नहीं है। ऐसे में यदि ये मशीन लागू हो जाती है, तो इससे घरेलू प्रवासी भारतीयों को वोट डालने से पहले स्थान परिवर्तन की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।