महाशिवरात्रि के दिन प्रभास ने अपनी 3 बड़ी फिल्मों की घोषणा, इस दिन होंगी रिलीज
महाशिवरात्रि के दिन प्रभास ने अपनी 3 बड़ी फिल्मों की घोषणा, इस दिन होंगी रिलीज साउथ के जाने-माने अभिनेता प्रभास ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर एक ट्वीट शेयर किया है।

महाशिवरात्रि के दिन प्रभास ने अपनी 3 बड़ी फिल्मों की घोषणा, इस दिन होंगी रिलीज
साउथ के जाने-माने अभिनेता प्रभास ने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर एक ट्वीट शेयर किया है। ऐसे में प्रभास के फैंस को उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर जो संशय था अब वह दूर हो चुका है। आपको बता दें कि फिल्म बाहुबली से प्रभास को काफी लोकप्रियता हासिल हुई थी। जल्द ही प्रभास की तीन बड़ी फिल्में आएंगी।
जिसको लेकर उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो 7 महीने में तीन बड़ी फिल्में। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही के दिनों में प्रभास की फिल्म आदि पुरुष आने वाली है, जिसकी रिलीजिंग डेट 16 जून 2023 बताई गई है। इसके अलावा प्रभास की अगली फिल्म सालार 23 सितंबर 2023 को रिलीज होगी।
जबकि प्रभास और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की फिल्म प्रोजेक्टके अगले साल 12 जनवरी को रिलीज होगी। इसकी जानकारी प्रभास ने अपने ऑफिशियल अकाउंट के जरिए दी है। जिसके बाद प्रभास के फैंस को उनकी तीन अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है।
बता दें प्रभास की तीनों ही फिल्में काफी बड़े बजट की है जिनमें आदि पुरुष अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। आदि पुरुष फिल्म में प्रभास कृति सेनन के साथ नजर आएंगे। जबकि केजीएफ के डायरेक्टर निशांत नील की फिल्म सालार भी काफी बड़े बजट की फिल्म बताई जा रही है और प्रभास की तीसरी फिल्म प्रोजेक्ट के में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं।