आदमी पार्टी ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रविवार को पुरोहितों की मादड़ी वार्ड 41 में वार्ड प्रभारी के रूप में अजय शाह को नियुक्त किया
आम आदमी पार्टी ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रविवार को पुरोहितों की मादड़ी वार्ड 41 में वार्ड प्रभारी के रूप में अजय शाह को नियुक्त किया

आम आदमी पार्टी ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए
रविवार को पुरोहितों की मादड़ी वार्ड 41 में वार्ड प्रभारी के रूप में अजय शाह को नियुक्त किया, अजय शाह के सदस्यता ग्रहण करने के समय सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने अपना आशीर्वाद देकर समर्थन किया,
उदयपुर शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीमाली की अध्यक्षता में उदयपुर लोकसभा प्रभारी सुमित विजय, पार्टी कोर कमेटी के राहुल सेनानी, वार्ड 45 प्रभारी प्रेमनाथ योगी, वार्ड 34 प्रभारी राकेश बंसल के साथ वार्ड 10 के प्रभारी रमेश सेन ने पार्टी का ओपरना ओढ़ा कर तथा टोपी पहना कर अजय शाह को सदस्यता दिलाई, क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक तुलसी राम प्रजापत, किशन प्रजापत, लक्ष्मी बाई भोई, गणेशी बाई सालवी, लक्ष्मी बाई वैरवा ने अपना आशीर्वाद दिया तथा भरोषा दिलाया
कि हमेशा साथ निभाएंगे, क्षेत्र के युवाओं ने कंधे से कंधा मिलाकर साथ निभाने का वादा किया, जितेंद्र माली, लोकेश खटीक, बंशीलाल ओड़, प्रवीण मीणा आदि युवाओं ने पूरे जोश के साथ अजय शाह के वार्ड प्रभारी बनने पर आम आदमी पार्टी जिंदाबाद, अजय शाह तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है का नारा लगाया, अजय शाह ने वार्ड 41 के सभी निवासियों को भरोषा दिलाया कि वो हमेशा उनके साथ रहेंगे, शहर अध्यक्ष ओमप्रकाश श्रीमाली ने कहा कि नगर निगम बोर्ड आमजन को हो रही
असुविधा की तरफ ध्यान नहीं देकर एक दूसरे पर आरोप लगाकर अपनी इतिश्री कर रहे है वार्ड 41 में सड़क, पानी,सफाई के हालात बहुत खराब है। उदयपुर की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। पार्टी ने क्षेत्रवासियों का प्यार और उतसाह देखकर वादा किया कि हमेशा साथ निभाएंगे। लोकसभा प्रभारी सुमित विजय ने कहा कि उदयपुर लोकसभा विधानसभा क्षेञो में आम आदमी पार्टी को मजबूत बनाया जाकर लोगो को पार्टी से जोडा जा रहा है।
श्रीमान संपादक महोदय सादर प्रकाशनार्थ एवं सहयोगाथ॔।