इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे उदयपुर एयरपोर्ट, करेंगे इस कार्यक्रम में शिरकत
हाल ही में राजस्थान के आसींद क्षेत्र के भगवान देवनारायण के 111 वें जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे।

उदयपुर: हाल ही में राजस्थान के आसींद क्षेत्र के भगवान देवनारायण के 111 वें जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे। जिसके चलते 28 जनवरी को उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर मोदी जी का काफिला पहुंचेगा।
आपको बता दें कि एयरपोर्ट से मोदी जी भीलवाड़ा स्थित आसींद पहुंचेंगे। जहां से मालासेरी डूंगरी तक मोदी जी सड़क मार्ग के माध्यम से जाएंगे, जहां कार्यक्रम का आयोजन होना है।
जनवरी की दोपहर को ही प्रधानमंत्री मोदी वापस दिल्ली लौट जाएंगे। इस दौरान जहां एक और 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर जिले में तैयारियां की जा रही हैं, तो उसके 2 दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के चलते जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन मुस्तैदी से तैयार है।
प्रधानमंत्री मोदी के आने के कार्यक्रम को लेकर जिले के एयरपोर्ट पर आईबी और सुरक्षा एजेंसियों से अधिकारी पहुंच चुके हैं, जोकि सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हैं। इसके अलावा उदयपुर महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर है जारी कर दिया गया है, इस दौरान केवल विशेष पास वाले व्यक्तियों को ही एयरपोर्ट टर्मिनल में आने की अनुमति दी जाएगी।