प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने डॉ. श्री लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ को प्रेषित किया शोक संदेश, डॉ. श्री लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ ने सोशल मीडिया पर पत्र साझा कर जताया आभार
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने डॉ. श्री लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ को प्रेषित किया शोक संदेश, डॉ. श्री लक्ष्यराज सिंह जी मेवाड़ ने सोशल मीडिया पर पत्र साझा कर जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेवाड़ राजघराने के सदस्य श्री अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने श्री अरविंद सिंह मेवाड़ के पुत्र, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, को संबोधित एक पत्र में अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं।
प्रधानमंत्री ने लिखा कि मेवाड़ घराने का एक गौरवशाली और समृद्ध इतिहास रहा है, जिसमें कई शूरवीर और देशभक्त हुए हैं जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया। उन्होंने कहा कि श्री अरविंद सिंह मेवाड़ का जीवन जनकल्याण के लिए समर्पित था, और वे संगीत, कला, साहित्य एवं खेल के प्रति विशेष अनुराग रखते थे।
प्रधानमंत्री ने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस कठिन समय में परिवार के साथ हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने प्रधानमंत्री के इस शोक संदेश के प्रति आभार व्यक्त किया है।
श्री अरविंद सिंह मेवाड़ का 16 मार्च को 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उनका जीवन मेवाड़ की समृद्ध विरासत को संजोने और आगे ले जाने में महत्वपूर्ण रहा है।