राजस्थान की जेल में कैदी इस दिन रोजाना गाएंगे राष्ट्रगान, जारी किया गया निर्देश
आपको बता दें कि राजस्थान के जयपुर, कोटा अजमेर और जोधपुर समेत अन्य सभी जिलों की जेल में कैदियों द्वारा इस आदेश का पालन किया जाएगा

हाल ही में राजस्थान के पुलिस प्रशासन के आदेश पर जेल के कैदियों के लिए एक फरमान जारी किया गया है। जिसके तहत राजस्थान की जीडीपी भूपेंद्र कुमार दक ने जेल में मौजूद कैदियों को एक आदेश दिया है। जिसके तहत अब हर कैदी को सोमवार के दिन जेल में राष्ट्रगान गाने का निर्देश दिया गया है।
आपको बता दें कि राजस्थान के जयपुर, कोटा अजमेर और जोधपुर समेत अन्य सभी जिलों की जेल में कैदियों द्वारा इस आदेश का पालन किया जाएगा। इस आदेश के पीछे का कारण यह है की जेल में मौजूद कैदियों को देश के प्रति सम्मान की भावना को विकसित करना है।
हालांकि इससे पहले केवल 15 अगस्त से 26 जनवरी के अवसर पर जेल में राष्ट्रगान गाया जाता था, लेकिन अब नए आदेश के आधार पर हर सोमवार को जेल में राष्ट्रगान गाया जाएगा। इसके साथ ही कैदियों की साप्ताहिक परेड भी कराई जाएगी और कैदियों से भारत माता की जय के नारे भी लगवाए जाएंगे।