बीएन शिक्षा संकाय में पुरुस्कार वितरण एवं विद्यार्थी प्रतिभा चयन कार्यक्रम का आयोजन

भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में दिनांक 08 मई, 2023 को पुरुस्कार वितरण

बीएन शिक्षा संकाय में पुरुस्कार वितरण एवं विद्यार्थी प्रतिभा चयन कार्यक्रम का आयोजन
बीएन शिक्षा संकाय में पुरुस्कार वितरण एवं विद्यार्थी प्रतिभा चयन कार्यक्रम का आयोजन


भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में दिनांक 08 मई, 2023 को पुरुस्कार वितरण एवं प्रतिभा चयन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शैक्षणिक प्रभारी डॉ नरेश कुमार पटेल ने बताया कि संकाय में बी एड द्वितीय वर्ष एवं एकीकृत कोर्स के विद्यार्थियों द्वारा उक्त कार्यक्रम का रंगारंग प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए  शिक्षा संकाय के अधिष्ठाता डॉ बी एस चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उद्घाटन की घोषणा की।

इसमें विभिन्न प्रतिभागियों द्वारा अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया गया जिसमें बेस्ट स्टूडेंट छात्र एवं छात्रा का अवार्ड दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री, विद्या प्रचारिणी सभा, डॉ महेन्द्र सिंह आगरिया ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको समाज में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

इस कार्यक्रम में शिक्षा संकाय के डॉ सीमा शर्मा, श्री नन्द किशोर शर्मा, डॉ अजयपाल सिंह चुंडावत, डॉ खुशबू कुमावत सहित संकाय के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में शैक्षणिक प्रभारी डॉ एन के पटेल ने सभी अतिथियों, संकाय सदस्यों एवम विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।