राष्ट्रीय युवा दिवस  तथा विवेकानंद जयंती पर गीतांजलि इंजीनियरिंग व वनवासी कल्याण परिषद हॉस्टल  में  कार्यक्रम

राष्ट्रीय युवा दिवस  तथा विवेकानंद जयंती पर गीतांजलि इंजीनियरिंग व वनवासी कल्याण परिषद हॉस्टल  में कार्यक्रम विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा उदयपुर द्वारा

राष्ट्रीय युवा दिवस  तथा विवेकानंद जयंती पर गीतांजलि इंजीनियरिंग व वनवासी कल्याण परिषद हॉस्टल  में  कार्यक्रम
राष्ट्रीय युवा दिवस  तथा विवेकानंद जयंती पर गीतांजलि इंजीनियरिंग व वनवासी कल्याण परिषद हॉस्टल  में  कार्यक्रम

राष्ट्रीय युवा दिवस  तथा विवेकानंद जयंती पर गीतांजलि इंजीनियरिंग व वनवासी कल्याण परिषद हॉस्टल  में  कार्यक्रम

विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी शाखा उदयपुर द्वारा आज गीतांजलि इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग में व्याख्यान रखा गया। प्रोफेसर एन एस राठौड़ ने राष्ट्रीय युवा दिवस की उपयोगिता पर विद्यार्थियों को संदेश दीया । तत्पश्चात मुख्य वक्ता डॉ पुखराज सुखलेचा ने आज के परिपेक्ष में राष्ट्रीय समस्याओं को देखते हुए स्वामी विवेकानंद जी के विचारों की प्रासंगिकता पर विचार रखें।

इसी कार्यक्रम में महाविद्यालय की एक छात्रा ने स्वामी जी की जीवनी पर एवं एक अन्य छात्रा ने रामकृष्ण मिशन की गतिविधियों के बारे में अपने विचार रखे। विवेकानंद केंद्र के संपर्क प्रमुख रमेश चंद्र कुम्हार ने "जिनके ओजस्वी वचनों से गूंज उठा था विश्व गगन" गीत प्रस्तुत किया।

शाम को वनवासी कल्याण आश्रम के छात्रावास में विवेकानंद जयंती मनाई गई इसमें छात्रावास  विद्यार्थियों ने विवेकानंद जी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं अपने विचार रखें। इस कार्यक्रम में डॉ राजमल लखदार , डॉ कमल सिहं राठौड़, सेवानिवृत्त निवृत्त न्यायधीश श्री हिमांशु राय जी नागोरी, श्री गिरिधर गोपाल जी, श्री ओम प्रकाश जी माली उपस्थित रहे।