आकड़ेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन, तैयारियां शुरू
पाली जिले के रोहट तहसील में स्थित गांव पांचपदरिया में सैकड़ो वर्षों पुराने आकड़ेश्वर महादेव मंदिर में महादेव की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

आकड़ेश्वर महादेव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान होगा भव्य कार्यक्रम का आयोजन, तैयारियां शुरू
राजस्थान: पाली जिले के रोहट तहसील में स्थित गांव पांचपदरिया में सैकड़ो वर्षों पुराने आकड़ेश्वर महादेव मंदिर में महादेव की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसको लेकर पहले से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। माना जा रहा है
कि प्राण प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इस दौरान जगदीश देवासी नोंगू ने बताया कि आकड़ेश्वर महादेव मंदिर पांचपदरिया गांव से करीब दो किलोमीटर दूर गेलावास रोड पर स्थित है। जहां पर महादेव जी की वर्षों पुरानी शिवलिंग स्थापित है
और मन्दिर के पीछे एक आक का पौधा है, कहा जाता है कि इसकी जड़ों में से भगवान की शिवलिंग प्रकट हुई थी। ऐसे में वह मूर्ति अभी भी पुराने मन्दिर में स्थापित है, इसके अलावा वर्षों पूर्व वहां पर पूर्वजों ने एक छोटा से मन्दिर का भी निर्माण करवाया था, जिसमें महादेव जी की शिवलिंग स्थापित है। मन्दिर में धर्मशाला भी बनी हुई है
जिसमें भक्तगण विश्राम करते हैं। मंदिर की प्रसिद्धि को देखते हुए गांव के युवाओं ने ऐतिहासिक बेड़ा उठाया है जिसमें नए मन्दिर निर्माण का कार्य चालू कराया गया है, जिसके बाद बहुत जल्द ही कार्य पूर्ण होते ही मन्दिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा।