राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले में हुए कार्यक्रम, बहादुर बालिकाओं को किया गया सम्मानित
24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले में बालिकाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले में हुए कार्यक्रम, बहादुर बालिकाओं को किया गया सम्मानित
उदयपुर: 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिले में बालिकाओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले की महिला एवं बाल विकास के नेतृत्व में राज्य के शैक्षिक अनुसंधान परिषद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम के दौरान जिले में अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बेटियों को सम्मान भी दिया गया। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर मीणा ने कहा कि हमें अपनी बेटियों को भी बेटों के बराबर अधिकार देना चाहिए और लड़कियों को अपनी उपलब्धियों पर हमेशा गर्व करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान जिला प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा ने भी लड़कियों से जुड़े अधिकारों और संरक्षण के बारे में जानकारी दी। बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम में बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर लब्धि सुराणा और सेव द गर्ल चाइल्ड की ब्रांड एंबेसडर दिव्यानी कटरा मौजूद रहीं।
इसी दौरान महिलाओं और लड़कियों से जुड़े कानून की पुस्तिका का विमोचन भी किया गया। इसके साथ ही कला, साहित्य, सामाजिक कार्य, खेलकूद, शिक्षा इत्यादि में अपने स्तर पर राष्ट्रीय स्तर तक प्रदेश का नाम रोशन करने वाली बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में जिला कलेक्टर प्रभा गौतम, उपनिदेशक कीर्ति राठौर, राज्य बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य शैलेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।