मृत्यु भोज के खिलाफ चलाया गया जनजागरण अभियान

बीते दिन फतेहगढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत रीवङी के राजस्व ग्राम संग्राम की ढाणी में हाजी बाधे खान के उमराह पर लौटने पर मुबारकबाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मृत्यु भोज के खिलाफ चलाया गया जनजागरण अभियान
मृत्यु भोज के खिलाफ चलाया गया जनजागरण अभियान

फतेहगढ़: बीते दिन फतेहगढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायत रीवङी के राजस्व ग्राम संग्राम की ढाणी में हाजी बाधे खान के उमराह पर लौटने पर मुबारकबाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सिंधी मुस्लिम समाज के जिलेभर के युवा और बुजुर्गों ने हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रीवड़ी में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक मतलब खान ने बताया कि मृत्युभोज समाज में व्याप्त एक बहुत बड़ी सामाजिक कुरीति है, जिसका अब समाज में व्यापक पैमाने पर विरोेध हो रहा है।

उन्होंने कहा कि जिस भोजन के लिए रोते हुए बुलाया जाता हो, ऐसे भोजन को आंसू बहाते हुए खिलाया जाता है और समाज कैसे उसे खुशी-खुशी खा भी लेते हैं? इस दौरान कार्यक्रम आयोजनकर्ता बाधेखान ने सामाजिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि आज वाकई में मृत्यु भोज बहुत बड़ी बुराई बन चुकी है,

अपने को खोने का दुःख ऊपर से मृत्यु भोज की भारी-भरकम रकम, जिसके चलते कई दुखी परिवार कर्ज के बोझ में दब गए हैं। समाजसेवी एवं लोक सेवक शाहमोहम्मद छत्रैल ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक मतलब खान ने जिलेभर से मृत्यु भोज के खिलाफ अभियान चलाया। समाज को उनकी बातों को सुनना चाहिए, उनकी बातें तर्कयुक्त है। प्रधानाचार्य जेठाराम ने बताया कि वरिष्ठ अध्यापक मतलब खान की मुहिम का समर्थन करते हुए कहा कि लोगों की जिंदगी इस महंगाई के दौर में दूभर हो गई है, तो ऐसे अभियानों की सार्थकता है जिससे  फिजूल खर्च रुकेगा।