पंकज त्रिपाठी को मौलवी के वेश में देख भड़की जनता, फिल्म "आजमगढ़" के पोस्टर से मचा बवाल

बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में से एक पंकज त्रिपाठी (Pankaj tripathi) की शख्सियत किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है। पंकज त्रिपाठी अपनी फिल्मों में बेहद जानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं।

पंकज त्रिपाठी  को मौलवी के वेश में देख भड़की जनता, फिल्म "आजमगढ़" के पोस्टर से मचा बवाल
पंकज त्रिपाठी को मौलवी के वेश में देख भड़की जनता, फिल्म "आजमगढ़" के पोस्टर से मचा बवाल

पंकज त्रिपाठी को मौलवी के वेश में देख भड़की जनता, फिल्म "आजमगढ़" के पोस्टर से मचा बवाल बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में से एक पंकज त्रिपाठी (Pankaj tripathi) की शख्सियत किसी भी परिचय का मोहताज नहीं है।

पंकज त्रिपाठी अपनी फिल्मों में बेहद जानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में पंकज त्रिपाठी की फिल्म आजमगढ़ का एक पोस्टर मुंबई में जगह-जगह लगा हुआ देखा गया। पोस्टर में पंकज त्रिपाठी को मौलवी का किरदार निभाते हुए दिखाया गया है।

सूत्रों की मानें तो इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी कैमियो रोल निभा रहे हैं, हालांकि पंकज त्रिपाठी को भी इस पोस्टर के बारे में नहीं पता था, और पंकज त्रिपाठी को इस बात की जानकारी भी नहीं थी कि फिल्म के मेकर्स उन्हें लीड रोल के तौर पर प्रस्तुत करेंगे। माना जा रहा है पंकज त्रिपाठी का नाम लेकर इस फिल्म को प्रमोट किया जा रहा है इस वजह से इसके होर्डिंग भी जगह-जगह पर लगाए गए हैं।

पंकज त्रिपाठी की मानें तो उन्होंने करीब 5 साल पहले शॉर्ट फिल्मों में एक कैमियो रोल किया था, जिसके लिए उन्होंने फिल्म मेकर्स से पैसे तक नहीं लिए थे। 90 मिनट की इस फिल्म में यह दर्शाया गया है कि आतंकवादी आजमगढ़ में रहने वाला हर व्यक्ति नहीं है, लेकिन पंकज त्रिपाठी ने आजमगढ़ फिल्म के मेकर्स के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने का सोचा है, वह फिल्म के पोस्टर प्रमोशन को लेकर मेकर्स से काफी नाराज हैं। बता दें कि फिल्म आजमगढ़ निर्देशक कमलेश के मिश्रा द्वारा आजमगढ़ आतंकवाद की सच्ची कहानियों पर आधारित है।