दिल्ली में आयोजित हुई Quad सदस्यों की बैठक, ऑस्ट्रेलिया, जापान से पहुंचे विदेश मंत्री

दिल्ली में आज क्वाड (Quad) बैठक शुरू हो रही है। इस बैठक की अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर द्वारा की गई है। बैठक में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकिंग समेत जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग समेत अन्य कई देशों के विदेश मंत्री पर मौजूद है।

दिल्ली में आयोजित हुई Quad सदस्यों की बैठक, ऑस्ट्रेलिया, जापान से पहुंचे विदेश मंत्री
दिल्ली में आयोजित हुई Quad सदस्यों की बैठक, ऑस्ट्रेलिया, जापान से पहुंचे विदेश मंत्री

दिल्ली में आज क्वाड (Quad) बैठक शुरू हो रही है। इस बैठक की अध्यक्षता भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर द्वारा की गई है। बैठक में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकिंग समेत जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी और ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग समेत अन्य कई देशों के विदेश मंत्री पर मौजूद है।

इस दौरान आठवें रायसीना संवाद को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर का कहना है कि हमारे पास अच्छी लीडरशिप है। हम काउंटर आतंकवाद वाकिंग ग्रुप पर भी एक साथ आए हैं। वर्तमान में हमारे समक्ष डिजिटल कनेक्टिविटी और आपूर्ति श्रंखला को अधिक विश्वसनीय और लचीला बनाने की समस्या है, जिस पर क्वाड देशों को मिलकर काम करना है।

इस दौरान अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के समय जरूरतमंद देशों को क्वाड अपनी सहायता पहुंचाने में सफल रहा है, इस दौरान उन्होंने रूस और यूक्रेन के बीच लड़ाई युद्ध को भी संपूर्ण विश्व के देशों के लिए खतरा बताया, उन्होंने रूसी आक्रामकता को संपूर्ण विश्व के लिए चुनौती बताया है।

इसके साथ ही भारत की ताकत को रेखांकित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री ने कहा कि भारत वर्तमान समय की चुनौतियों के लिए अलग दृष्टिकोण दर्शाता है, और बिना भारत के इंडोपेसिफिक का कोई भी समाधान या पुननिर्धारण नहीं किया जा सकता। इस दौरान भारत में आयोजित क्वाड की बैठक को लेकर सभी विदेश मंत्रियों ने भारत की काफी तारीफ की, इस दौरान सभी ने अपने विशेष अनुभव को साझा किया।