अवैध वसूली : शिकायत पर पहुंची विजिलेंस टीम
अवैध वसूली : शिकायत पर पहुंची विजिलेंस टीम

धौलपुर
अवैध वसूली : शिकायत पर पहुंची विजिलेंस टीम
धौलपुर के बरेठा चौकी में जयपुर से पहुंची विजिलेंस टीम को दो कांस्टेबलों की जेब में 15 हजार रुपए मिले।पूछताछ के बाद टीम रुपए छोड़कर जयपुर निकल गई।टीम कार्रवाई के लिए सागर पाड़ा चौकी गई थी,लेकिन सूचना लीक होने के कारण वहां कार्रवाई नहीं हो सकी।जयपुर से इंस्पेक्टर छोटेलाल के नेतृत्व में विजिलेंस टीम मध्य प्रदेश बॉर्डर स्थित सागर पाड़ा चौकी पर छापा डालने के लिए धौलपुर पहुंची। तैनात पुलिसकर्मियों को विजिलेंस टीम के आने की भनक लग गई।विजिलेंस टीम बिना कार्रवाई के लौट रही उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर स्थित बरैठा चौकी पर पहुंच गई| कांस्टेबल मुकेश की जेब से 4450 और अरविंद के पास से 10400 रुपए मिले।रुपए के बारे में जानकारी ली तो कांस्टेबल मुकेश ने घर खर्चे के लिए पैसा रखना बताया तो अरविंद ने पोस्ट ऑफिस की किश्त के पैसे बताए।