तेदुओं की फाइट
तेदुओं की फाइट

जयपुर
तेदुओं की फाइट
जयपुर के झालाना लेपर्ड एरिया अपने 5 महीने के बच्चे को बचाने के लिए मादा तेंदुआ नर तेंदुए से लड़ गई। मादा तेंदुआ जलेबी नर तेंदुए कजोड़ पर झपटी। दोनों के बीच मुकाबला हुआ|नर तेंदुआ भागता नजर आया। अपने बच्चे के साथ मादा तेंदुआ जलेबी अठखेलियां करती नजर आई।वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट सुमित जुनेजा ने बताया कि मादा तेंदुआ जलेबी अपने 5 महीने के बच्चे के साथ वन क्षेत्र में खेल रही थी,नन्हा शावक पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था। नर तेंदुए कजोड़ ने नन्हें शावक पर हमला करने की कोशिश की,लेकिन बच्चे को बचाने के लिए मादा तेंदुआ जलेबी भिड़ गई।पर्यटकों ने रोमांचक नजारे को देख अपने मोबाइल में कैद कर लिया।