दो खतरनाक हादसे

दो खतरनाक हादसे

दो खतरनाक हादसे
सड़क पर पसरा खून।
दो खतरनाक हादसे

उदयपुर
दो खतरनाक हादसे

जिले के जयसमंद रोड़ पर सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक सहित तीन लोगों की मौत हो गई।तीन अन्य घायल हो गए जिन्हें उदयपुर अस्पताल पहुंचाया गया|जयसमंद रोड़ पर महूड़ी के पास जयसमंद से उदयपुर जा रही अनियंत्रित कार ने ठेले को टक्कर मार दी। महूड़ी निवासी वाला डांगी और रतना मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। कार करीब 20 फीट दूर जाकर पलट गई।चालक सहित तीन जने घायल हो गएग्रामीणों राहगीरों की भीड़ जमा हो गई।ट्रैफिक जाम हो गया जिसे पुलिस ने कुछ देर बाद ठीक करवाया।घटनास्थल से करीब 2.5 किलोमीटर दूर स्थित इसी मार्ग पर नालाफला के पास अज्ञात वाहन ने घर लौट रहे नालाफला खाखल निवासी जगदीश मेघवाल को पीछे से टक्कर मार दी।युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।जयसमंद चौकी प्रभारी मणिलाल मीणा और कांस्टेबल महेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे ,लेकिन परिजन उदयपुर से मृतक के भाइयों के आने का इंतजार करने पर ही शव उठाने की बात करने लगे।समझाइश के बाद देर रात मृतक के शव को झाड़ोल स्थित अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।