भीनमाल राजकीय अस्पताल के PSA ऑक्सीजन प्लांट का सांसद पटेल ने किया उद्घाटन
भीनमाल राजकीय अस्पताल के PSA ऑक्सीजन प्लांट का सांसद पटेल ने किया उद्घाटन
भीनमाल
भीनमाल राजकीय अस्पताल के PSA ऑक्सीजन प्लांट का सांसद पटेल ने किया उद्घाटन
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम केयर्स फंड के अंतर्गत भीनमाल राजकीय अस्पताल के PSA ऑक्सीजन प्लांट का वर्चुअल रुप से उद्घाटन किया जालौर सिरोही के लोकप्रिय सांसद देवजी पटेल ने भीनमाल राजकीय अस्पताल के पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर उद्घाटन किया इस अवसर पर भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी, भीनमाल प्रधान किरण भारतीय, चिकित्सा प्रभारी Dr दिनेश बिशनोई, Dr M M जांगिड, Dr रमेश देवासी,Dr अक्षत बोहरा, नगर अध्यक्ष महेंद्र सोलंकी ,नगर महामंत्री प्रवीण एम दवे, जुंजाणी मंडल अध्यक्ष टीकम सिंह राणावत, नगर उपाध्यक्ष महादेवा राम घाँची, संतोष सोनी, ओमप्रकाश सांखला, युवा मोर्चा ज़िला महामंत्री प्रकाश जांगु,Obc मोर्चा जिला उपाध्यक्ष भरत सिंह राव भरत मेघवालसहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे !