चप्पल में डिवाइस लगाकर रीट(REET)परीक्षा में नकल कराने वाला गिरोह गिरफ्तार

चप्पल में डिवाइस लगाकर रीट(REET)परीक्षा में नकल कराने वाला गिरोह गिरफ्तार

चप्पल में डिवाइस लगाकर रीट(REET)परीक्षा में नकल कराने वाला गिरोह गिरफ्तार
चप्पल में डिवाइस लगाकर रीट(REET)परीक्षा में नकल कराने वाला गिरोह गिरफ्तार

बीकानेर

चप्पल में डिवाइस लगाकर रीट(REET)परीक्षा में नकल कराने वाला गिरोह गिरफ्तार

चप्पल डिवाइस लगाकर( REET) राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा में नकल ₹6 लाख रुपये लेकर ब्लूटूथ डिवाइस लगी चप्पल अभ्यर्थियों को बेचने वाले चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है उसमें कोचिंग संचालक के जुड़े होने का भी पता चला है यह घटना बीकानेर की है। इस घटना को गंगा शहर पुलिस ने अंजाम दिया। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) परीक्षा के साथ नकल कराने वाले गिरोह भी एक्टिव हो गए थे,रविवार को परीक्षा शुरू होते ही प्रदेश में अलग-अलग जगह से कार्यवाही में नकलचियो को गिरफ्तार किया गया है। सबसे रोचक मामला बीकानेर में सामने आया है,जहां विद्यार्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस से लगी चपले बेचने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बीकानेर के गंगा शहर में यह घटना सामने आई है। आरोपी चप्पल में डिवाइस लगाकर अभ्यार्थियों को नकल कराने में जुटे थे जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने डिवाइस लगी चप्पल करीब ₹6लाख रुपये में अभ्यर्थियों को बेची थी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह इंदौरिया ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने बताया है कि गिरफ्तार युवकों ने डिवाइस लगी चप्पल तैयार की थी, अब पता लगाया जा रहा है कि किन-किन स्टूडेंट को को चप्पल देकर परीक्षा केंद्रों पर भेजा था। पुलिस ने ओमप्रकाश,मदन,त्रिलोक और गोपाल नामक चार युवकों को गिरफ्तार किया है। यह सभी चूरू के रहने वाले हैं,वहीं एक आरोपी तुलसीराम कलेरा को नामजद किया है, जो पहले भी नकल में एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है। जो बीकानेर में कोचिंग संस्थान चलाता था।