जयपुर में सरकार के खिलाफ सड़क पर छात्र

बेरोजगारी भत्ता और नौकरी में राजस्थान के युवाओं को 75% आरक्षण मिले, 7 दिन में मांगें नहीं माने जाने पर दी तेज आंदोलन की चेतावनी

जयपुर में सरकार के खिलाफ सड़क पर छात्र

जयपुर

बेरोजगारी भत्ता और नौकरी में राजस्थान के युवाओं को 75% आरक्षण मिले, 7 दिन में मांगें नहीं माने जाने पर दी तेज आंदोलन की चेतावनी

राजस्थान के विद्यार्थियों की 10 सूत्री मांगों को लेकर छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों ने जयपुर में प्रदर्शन किया। सोमवार को जयपुर के शहीद स्मारक से शुरू हुआ छात्रों का पैदल मार्च 22 गोदाम सर्किल पंहुचा, जहां पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान सैकड़ों छात्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। छात्रों का प्रतिनिधिमंडल विधानसभा पहुंचा, जहां सरकार से वार्ता के बाद छात्रों का विरोध ख़त्म हुआ। रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि हमारे सारे माननीय मंत्री, विधायक ऐशो आराम में लगे हैं। स्टूडेंट्स भरी धूप में पिछले 4-5 घंटों से प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार में कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। पिछले 4 घंटे से प्रशासन ने युवाओं को रोकने का प्रयास किया और उनके साथ अभद्र व्यवहार किया है। लेकिन फिर भी स्टूडेंट्स ने शांति और व्यवस्था बनाए रखकर अनुशासन के साथ अपना विरोध दर्ज करवाया है।