नाबालिग से रोज करता था बलात्कार, नहीं देता था मोबाइल; घर से बाहर जाने पर ताले में कैद कर जाता था आरोपी
नाबालिग से रोज करता था बलात्कार,एक माह बाद गुजरात से नाबालिग पकड़ा
पाली
नाबालिग से रोज करता था बलात्कार, नहीं देता था मोबाइल; घर से बाहर जाने पर ताले में कैद कर जाता था आरोपी
ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने एक माह बाद थाना क्षेत्र से शादी से नीयत से एक नाबालिग को भगाकर ले जाने के मामले में आरोपी बींजागुड़ा मारवाड़ जंक्शन निवासी अशोक पुत्र मीठालाल सरगरा को मेसाणा के निकट एक गांव से गिरफ्तार किया। नाबालिग को दस्तयाब कर आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंपा। ट्रांसपोर्ट नगर थानाप्रभारी भगाराम ने बताया कि आरोपी गुजरात में 14 साल तक रहा। जहां वह ड्राइविंग व हलवाई का काम करता था। 19 अगस्त को नाबालिग का अपहरण कर आरोपी उसे मैसाणा (गुजरात) से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित बेचराजजी गांव ले पहुंचा। नाबालिग को अपनी पत्नी बताते हुए आरोपी ने वहा एक कमरा किराए लेकर रहने लगा। जहां रोज नाबालिग का देह शोषण करता रहा। मुखबिर की सूचना के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया क्या कोर्ट में पेश करने के बाद उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया