राजकुमार माथुर को फार्मेसी में मिली डॉक्टरेट की उपाधि
भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय ने फार्मेसी संकाय के प्रोफेसर श्री राजकुमार माथुर को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है। ऐसे में उनको "इवैल्यूएशन ऑफ एंग्जाओलाईटिक एक्टिविटी ऑफ सम एरिड जोन मेडिसिनल प्लांट्स" पर विषय पर शोध करने के लिए ये उपाधि दी गई है।

राजकुमार माथुर को फार्मेसी में मिली डॉक्टरेट की उपाधि
भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय ने फार्मेसी संकाय के प्रोफेसर श्री राजकुमार माथुर को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है। ऐसे में उनको "इवैल्यूएशन ऑफ एंग्जाओलाईटिक एक्टिविटी ऑफ सम एरिड जोन मेडिसिनल प्लांट्स" पर विषय पर शोध करने के लिए ये उपाधि दी गई है। जिस पर संस्थान के लोगों ने डॉ. माथुर को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। बता दें कि राजकुमार माथुर ने अपना शोध कार्य फैकल्टी ऑफ फार्मेसी भूपाल नोबल्स संस्थान के सह आचार्य डॉ. अमूल मिश्रा के निर्देशन में पूरा किया है। जिसके पूरा होने के पश्चात् प्रोफेसर माथुर को ये बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है।