Rakhi Sawant हुई गिरफ्तार, इस मामले में पुलिस कर रही पूछताछ
Rakhi Sawant पर शर्लिन चोपड़ा के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने का आरोप लगा है।

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस राखी सावंत को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। माना जा रहा है कि पिछले कई दिनों से राखी सावंत को पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए थाने बुलाया जा रहा था, लेकिन जब वह नहीं पहुंची, तब पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। मीडिया सूत्रों की मानें, तो राखी सावंत पर शर्लिन चोपड़ा के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने का आरोप लगा है।
जिस पर उनके खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज है। अब पुलिस इस मामले में राखी सावंत से पूछताछ कर रही है। बता दें कि राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच एक लंबे समय से बहस छिड़ती आ रही है। जहां एक बार मीडिया के सामने राखी ने शर्लिंन का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया था, जिसके बाद से ही शर्लिंन राखी के खिलाफ लीगल एक्शन ले चुकी है।
आपको बता दें कि राखी सावंत ने तब भी शर्लिंन का विरोध किया था, जब शर्लिंन ने बिग बॉस में साजिद खान की एंट्री का ये कहते हुए विरोध जताया था कि साजिद खान मी टू के आरोपी हैं, और उन्हें बिग बॉस में नहीं आना चाहिए, जबकि बदले में राखी ने साजिद खान का सपोर्ट करते हुए शर्लिंन को पोर्न स्टार तक कह डाला, बदले में शर्लिंन ने भी कह दिया कि राखी भी भाड़े के पति और बॉयफ्रेंड रखती हैं। अब देखना है कि इन दोनों की ये जुबानी जंग इन्हें कहां तक कानूनी दांव पेंचों में उलझाए रखती है।