रक्षा मालू, कल्पना पारख, करिश्मा पारख, लक्ष्मी मालू करेगी संयम अंगीकार

उपखण्ड मुख्यालय गुड़ामालानी के जैन मौहल्लें में जैन भागवती दीक्षा प्रसंगे पंचान्हिका महोत्सव का आयोजन 30 अप्रैल से मई तक रहेगा।

रक्षा मालू, कल्पना पारख, करिश्मा पारख, लक्ष्मी मालू करेगी संयम अंगीकार
रक्षा मालू, कल्पना पारख, करिश्मा पारख, लक्ष्मी मालू करेगी संयम अंगीकार

गुड़ामालानी में चार मुमुक्षु बहनों की दीक्षा महोत्सव कल

साधु साध्वीजी भगवन्तों का हुआ नगर प्रवेश


गुडा़मालानी, (बाड़मेर)
 उपखण्ड मुख्यालय गुड़ामालानी के जैन मौहल्लें में जैन भागवती दीक्षा प्रसंगे पंचान्हिका महोत्सव का आयोजन 30 अप्रैल से  मई तक रहेगा। 

दीक्षा महोत्सव समिति के संयोजक शंकरलाल संखलेचा ने बताया कि गुड़ामालानी में मुमुक्षु रक्षा मालू, लक्ष्मी मालू (सुपुत्री श्रीमती उषादेवी भूरचंदजी मालू) एवं मुमुक्षु कल्पना पारख करिश्मा पारख (सुपुत्री श्रीमती पप्पुदेवी सुरेशकुमारजी पारख) सांसारिक भौतिक सुखों को त्याग कर आत्मा के शाश्वत सुख प्राप्त करने के लिए 3 मई को संयम अंगीकार करेगी! दीक्षा महोत्सव प. पू. खरतरगच्छाचार्य शासन प्रभावक श्रीजिनपियुषसागरसूरीश्वरजी के शिष्य प.पू. तपस्वीरत्न श्री संवेगरत्नसागरजी म.सा. की पावन निश्रा एवं प.पू. विचक्षणमणि गुरु माँ श्रीसुरंजनाश्रीजी म.सा. व प. पू. साध्वीवर्या श्री सौम्यगुणाश्रीजी म.सा. की सानिध्यता में आयोजित होगा! श्री संखलेचा ने बताया कि दीक्षा महोत्सव की तैयारीयों को लेकर व्यवस्था समितियों का गठन करके  अलग अलग व्यवस्था सौपी गई है।


  सह संयोजक बाबुलाल बोथरा ने बताया कि मुमुक्षु कल्पना पारख, करिश्मा पारख, लक्ष्मी मालू प.पू. विचक्षणमणि गुरु मैया श्रीसुरंजनाश्रीजी म.सा. का शिष्यत्व स्वीकार करेगी व मुमुक्षु रक्षा मालू प.पू. प्रवर्तिनी महोदया श्री शशिप्रभाश्रीजी म.सा. का शिष्यत्व स्वीकार करके संयम ग्रहण करेगी! 
  संघ के कोषाध्यक्ष मदनलाल मालू ने बताया कि दीक्षा महोत्सव को सभी तैयारीयां पुर्ण हो गई हैं, दीक्षा महोत्सव को लेकर नगर में साफ- सफाई, सजावट, रंग बिरंगी रोशनी, शामियाना, स्वागत द्वार, बैनर, होर्डिंग लगाकर मंदिर व धर्मशालाओ सहित पुरे जैन मोहल्ले को सजाया गया है ।