"5 बार नमाज पढ़ो फिर जो चाहे पाप करो" योग गुरु बाबा Ramdev ने कही बड़ी बात
"5 बार नमाज पढ़ो फिर जो चाहे पाप करो" योग गुरु बाबा Ramdev ने कही बड़ी बात योग गुरु बाबा रामदेव कल राजस्थान के बाड़मेर (Badhmer) में एक मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में पहुंचे.

"5 बार नमाज पढ़ो फिर जो चाहे पाप करो" योग गुरु बाबा Ramdev ने कही बड़ी बात
योग गुरु बाबा रामदेव कल राजस्थान के बाड़मेर (Badhmer) में एक मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में पहुंचे. जहां कार्यक्रम के दौरान बड़ी बात कही. कार्यक्रम में अपना संबोधन रखते हुए रामदेव बाबा ने कहा कि मुसलमान लोग इस्लाम का मतलब केवल नमाज पढ़ने तक समझते हैं,
ऐसे में अगर कोई मुसलमान आतंकवादी भी होगा तब भी वह नमाज पढ़ना ही इस्लाम का कर्तव्य मानेगा, ऐसे में आप दिन में 5 बार की नमाज पढ़ो, उसके बाद चाहे जो पाप करना चाहो करो, हिंदुओं की छोरियों को उठा लो, जिहाद के नाम पर जो चाहे वह करो, चाहे कितना भी आतंक फैलाओ. लेकिन हिंदू धर्म में ऐसा कुछ भी नहीं होता. उधर बाबा रामदेव ने ईसाई धर्म को रेखांकित करते हुए कहा कि ईसाइयों के मुताबिक चर्च जाओ और मोमबत्ती जलाओ, ईसा मसीह के सामने खड़े हो जाओ आपके सारे पाप धुल जाएंगे,
क्रॉस का चिन्ह गले में लटकाकर घूमो. हालांकि बाबा रामदेव ने इस बात को भी साफ कर दिया कि वह ऐसा कहकर किसी धर्म की आलोचना नहीं कर रहे हैं, वह केवल यह बता रहे हैं कि दुनिया इसी चक्कर में पड़ी हुई है, मुसलमानों के लिए जिहाद का मतलब है पायजामा ना पहनो, दाढ़ी बढ़ाओ, मूंछे कटवा लो, टोपी पहन कर ही चलो.
ऐसा इस्लाम और कुरान नहीं कहता बल्कि यह सब लोग ऐसा कर रहे हैं, लगता है कि इन्हें ऐसे जन्नत मिलेगी और जन्नत में हुरें मिलेंगी, ऐसा जन्नत मिलना तो बेकार है. जबकि हमारा हिंदू धर्म हमें योग करने को कहता है, हमें ब्रह्म मुहूर्त में उठकर ईश्वर का नाम लेने का संस्कार सिखाया जाता है. इतना ही नहीं हिंदू धर्म में लड़ाई झगड़े और पाप से दूर रहने के लिए कहा जाता है.