REET पेपर लीक मामले में राजस्थान पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
राज्य की शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र के लीक होने के मामले में राजस्थान पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। राज्य की शिक्षक भर्ती के दौरान पेपर लीक के मामले में एटीएस और एसओजी ने मिलकर इस मामले के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण को बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है।

REET पेपर लीक मामले में राजस्थान पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी गिरफ्तार राजस्थान: राज्य की शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रश्न पत्र के लीक होने के मामले में राजस्थान पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
राज्य की शिक्षक भर्ती के दौरान पेपर लीक के मामले में एटीएस और एसओजी ने मिलकर इस मामले के मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण को बेंगलुरु एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पेपर लीक मामले का आरोपी अहमदाबाद से बेंगलुरु पहुंचा है, जिसके बाद बेंगलुरु एयरपोर्ट पर राजस्थान पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई।
भूपेंद्र सारण को इससे पहले भी साल 2011 में जीएनएम पेपर आउट और वर्ष 2022 में पुलिस कांस्टेबल पेपर आउट के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। इतना ही नहीं राजस्थान पुलिस द्वारा भूपेंद्र सारण के मकान भी ढहा दिए थे, लेकिन काफी दिनों से फरार चलने के बाद पिछले साल 24 दिसंबर को जब रीट (REET) परीक्षा में पेपर लीकके मामले में भूपेंद्र सारण और सुरेश ढाका का नाम सामने आया था, तब से ही पुलिस इन दोनों की तलाश कर रही थी, अब जाकर पुलिस के हाथ भूपेंद्र सारण लगा है, जिससे अब पूछताछ की जानी बाकी है।