पूज्य सिंधी पंचायत हिरणमगरी ने चेटीचंड महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक की

उदयपुर पूज्य सिंधी पंचायत हिरण मगरी (सेक्टर-3 से 8 तक) की बैठक सोमवार को झूलेलाल भवन सेक्टर-4 में हुई

पूज्य सिंधी पंचायत हिरणमगरी ने चेटीचंड महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक की

चेटीचंड महोत्सव को लेकर बैठक करते सिंधी समाजजन और पदाधिकारी।

उदयपुर पूज्य सिंधी पंचायत हिरण मगरी (सेक्टर-3 से 8 तक) की बैठक सोमवार को झूलेलाल भवन सेक्टर-4 में हुई। इसमें चेटीचंड मनाने के लिए सर्व सहमति से कई निर्णय लिए गए। अध्यक्ष मुरली राजानी ने बताया कि इस वर्ष चेटीचंड महोत्सव के तहत 28 मार्च को झूलेलाल भवन सेक्टर-4 में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा जाएगा। इसके बाद 29 मार्च को सुबह 11 बजे 5वीं कक्षा से ऊपर के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह होगा। दोपहर 1:30 बजे से विशाल लंगर का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर समाजजन के भवनों पर विद्युत सज्जा भी की जाएगी।

पंचायत महासचिव ओम प्रकाश तलदार ने बताया कि 30 मार्च को चेटीचंड पर सुबह 9 बजे भगवान झूलेलाल साईं की पूजा-अर्चना कर बहराना साहिब की स्थापना कर पूजा

की जाएगी। इसके बाद महाआरती होगी। झूलेलाल युवा संघ के संस्थापक व पंचायत उपाध्यक्ष गिरीश राजानी ने 30 मार्च को सुबह 9:30 बजे झूलेलाल भवन सेक्टर-4 से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो हिरणमगरी के विभिन्न सेक्टर से होते हुए शहर से निकलने वाली मुख्य शोभायात्रा के साथ सम्मिलित होगी।

शोभायात्रा में युवा संगठन, महिला संगठन, पंचायत के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों, हिरणमगरी समाजजन एक जैसी पोशाक पहनकर शामिल होंगे। इस दौरान पंचायत के लक्ष्मण रामचंदानी, गिरीश राजानी, डॉ. इंद्र छादवानी, बसंत पंजवानी, मोहन पाहुजा, अशोक तनवानी, जगदीश निचलानी, श्याम निचलानी, दिलीप लुंज, रमेश तलदार, दीपक कालरा, सुनील कालरा, ठाकुर खानचंदानी आदि मौजूद थे।