मुख्यमंत्री की उपस्थिति में भोपाल विकास प्राधिकरण में सौंपी गई जिम्मेदारियां
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में इंदौर स्थित भोपाल विकास प्राधिकरण में नियुक्तियां की गई। इस दौरान इंदौर विकास प्राधिकरण में श्री राकेश गोलू शुक्ला को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया और भोपाल विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष पद पर कृष्ण मोहन सोनी को चुना गया।

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में भोपाल विकास प्राधिकरण में सौंपी गई जिम्मेदारियां इंदौर:
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में इंदौर स्थित भोपाल विकास प्राधिकरण में नियुक्तियां की गई। इस दौरान इंदौर विकास प्राधिकरण में श्री राकेश गोलू शुक्ला को उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया और भोपाल विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष पद पर कृष्ण मोहन सोनी को चुना गया।
इंदौर विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त उपाध्यक्ष राकेश गोलू शुक्ला ने शुक्रवार को पदभार संभाला। जिसके बाद बड़ी संख्या में गोलू शुक्ला के समर्थक नारे लगाते हुए lDA भवन पहुंचे। इस दौरान गोलू शुक्ला ने अपने भाषण में कहा कि वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिए गए दायित्व को पूर्ण रूप से ईमानदारी के साथ निभाएंगे।
वही भोपाल में भोपाल विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर सुनील पांडे और अनिल अग्रवाल को चुना गया। lDA के उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के दौरान राकेश गोलू शुक्ला के समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया और उनका माल्यार्पण कर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। साथ ही इस दौरान गोलू शुक्ला मरीमाता चौराहे से इंदौर विकास प्राधिकरण lDA भवन तक रैली के साथ उपस्थित हुए।