उदयपुर में 11 से 17 जनवरी तक मनाया जायेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में आगामी 11 जनवरी से 17 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा , इस बात के निर्देश वहां के कलेक्टर ताराचंद मीणा और एसपी विकास शर्मा ने दिए हैं।

उदयपुर में 11 से 17 जनवरी तक मनाया जायेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह
उदयपुर में 11 से 17 जनवरी तक मनाया जायेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

उदयपुर में मनाये जाने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के लिए जिले के कलेक्टर और एसपी ने एक बैठक बुलाई , जिसमे उन्होंने अधिकरियों को कुछ खास निर्देश दिए। दरअसल, सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न जन जाकरुकता गतिविधियां भी आयोजित की जाएँगी जिसमें प्रदर्शनी, शुभारम्भ समारोह, वाहन चालकों से संवाद, प्रचार सामग्री वितरण, नुक्कड़ नाटक सहित कई गतिविधियां आयोजित की जाएँगी। इस दौरान नियमों के उल्लंघन पर वाहन चालकों पर भी सख्त कार्यवाही होगी। 

आपको बता दें कि इस बैठक में शहर के DM, PWD, RTO, DTO नगर निगम आयुक्त सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।