RPS जितेंद्र आंचलिया को रिश्वत के मामले में हुई जेल, अन्य भी हुए गिरफ्तार
कन्हैया हत्याकांड से चर्चा में आए आरपीएस जितेंद्र आंचलिया को एसीबी की टीम ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था। आज आरोप सिद्ध होने के बाद आरपीएस समेत अन्य जिम्मेदार लोगों को पुलिस ने जेल में डाल दिया है।

RPS जितेंद्र आंचलिया को रिश्वत के मामले में हुई जेल, अन्य भी हुए गिरफ्तार उदयपुर जिले के कन्हैया हत्याकांड से चर्चा में आए आरपीएस जितेंद्र आंचलिया को एसीबी की टीम ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था।
आज आरोप सिद्ध होने के बाद आरपीएस समेत अन्य जिम्मेदार लोगों को पुलिस ने जेल में डाल दिया है। आपको बता दें कि आरपीएस जितेंद्र आंचलिया समेत उप निरीक्षक रोशन लाल, दलाल रमेश जैन, मनोज श्रीमाली और अंकित मेवाड़ा पर एक एनआरआई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें आरपीएस समेत अन्य लोगों के खिलाफ जमीन की खरीद-फरोख्त के मामले में रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है।
इससे पहले भी आरपीएस जितेंद्र आंचलिया जोकि कन्हैया हत्याकांड में निलंबित किए गए थे, अब रिश्वत के मामले में जब एनसीबी को इनके खिलाफ सबूत मिले तब उन्होंने इनको पहले रिमांड पर लिया, उसके बाद कोर्ट में पेशी होने के पश्चात इन पर आरोप तय किया गया, जिसके बाद अब आरपीएस समेत चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
उधर, जब आरपीएस जितेंद्र आंचलिया समेत अन्य चार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा था, तब लोगों द्वारा भ्रष्टाचारियों को फांसी दो और भ्रष्टाचारियों को गोली मार दो जैसे नारे कोर्ट परिसर के बाहर लगाए जा रहे थे। इस मामले में पुलिस अधीक्षक दिनेश एमएन के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह की टीम द्वारा आरोपों की जांच की गई थी, जिसके बाद अब आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
हालांकि एक समय ऐसा भी था जब आरपीएस जितेंद्र आंचलिया को शराब माफियाओं को पकड़ने के मामले में सिंघम की उपाधि दी जाती थी, लेकिन आज उन्हें ही रिश्वत के मामले में जेल भेज दिया गया है।