सचिन पायलट ने राजस्थान के सीएम पर कसा तंज, कहा बंद तिजोरी से कैसे लीक हो गए पेपर? 

सरकार को इसकी जवाबदेही तय करनी होगी। इतना ही नहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता ने अपनी ही पार्टी के सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा

सचिन पायलट ने राजस्थान के सीएम पर कसा तंज, कहा बंद तिजोरी से कैसे लीक हो गए पेपर? 
सचिन पायलट ने राजस्थान के सीएम पर कसा तंज

हाल ही में राजस्थान में सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। जहां राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत पर शिकंजा कसा। इस दौरान उन्होंने कहा कि, बंद तिजोरी से कैसे बाहर निकलकर पेपर लीक हो रहे हैं? सरकार को इसकी जवाबदेही तय करनी होगी।

इतना ही नहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता ने अपनी ही पार्टी के सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकारी भर्ती के दौरान परीक्षाओं में बार बार पर्चों का लीक होना सरकार की नाकामी को दर्शाता है, सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

ऐसे में सरकार को भर्ती मामलों में घोटालों पर उचित कार्यवाही करनी चाहिए, इतना ही नहीं, सचिन पायलट ने आगे सीएम को जादूगर बताते हुए कहा कि आप तो जादूगर हैं, जिसकी तिजोरी से जादू की वजह से ही इतनी सख्ती के वाबजूद भी पेपर लीक हो रहे हैं। आपको बता दें कि 2023 के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सचिन पायलट इन दिनों जन सभाओं को संबोधित कर रहे हैं, और उदयपुरवाटी के गुड़ा गांव में किसानों को संबोधित करते हुए उन्होंने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा।

इस दौरान उन्होंने कहा कि इनकी सरकार में शाम 5 बजे अधिकारी रिटायर होते हैं और 12 बजे तक दूसरे अधिकारी को नियुक्त हो जाते हैं। उधर, अशोक गहलोत ने सचिन पायलट की बात को काटते हुए कहा कि राजस्थान ही एक ऐसा राज्य है जहां पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाए गए हैं और यहां अपराधियों के साथ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। इस तरह से, एक बार फिर राजस्थान की सियासत में उथल पुथल देखने को मिल रही है।