क्या है सम्मेद शिखरजी विवाद देशभर में सड़कों पर उत्तरा जैन समाज क्यों जानिए पूरा मामला
क्या है सम्मेद शिखरजी विवाद देशभर में सड़कों पर उत्तरा जैन समाज क्यों जानिए पूरा मामला झारखंड के गिरिडीह जिला में पारसनाथ की पहाड़ी है

क्या है सम्मेद शिखरजी विवाद देशभर में सड़कों पर उत्तरा जैन समाज क्यों जानिए पूरा मामला
झारखंड के गिरिडीह जिला में पारसनाथ की पहाड़ी है यह झारखंड की सबसे ऊंची चोटी है नहीं सम्मेद शिखरजी है जो जैन समाज का पवित्र स्थल हैl
जैन समाज की मांग थी कि सरकार सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने वाली अधिसूचना निरस्त करें और इसे धार्मिक तीर्थ स्थल के रूप में नेता दे जैन समाज के लोगों का तर्क है या पर्यटन स्थल घोषित किए जाने से इसकी पवित्रता नष्ट हो जाएगी वहां शराब और मांस की दुकानें खुल जाएगी होटल खुल जाएंगे वैसा नहीं होने देना चाहते l
और इस के संदर्भ में पूरे जैन समाज में कई जगह मोन रेलिया और विरोध प्रदर्शन किया जिसके चलते केंद्र सरकार ने पर्यटन स्थल का फैसला वापस ले लियाl
प्रितेश सोनी इन्दौर