मृत मवेशियों की जमीन पर सरपंच ने किया कब्जा, पंचायत समिति की सदस्य ने की शिकायत
उदयपुर: जिले के बड़ी गांव निवासी सरपंच मदन पंडित पर जमीन कब्जाने के आरोप लगाए गए है। जिन पर पंचायत समिति की सदस्य संजू सुथार ने मृत मवेशियों की आरक्षित जमीन पर कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई है।

उदयपुर: जिले के बड़ी गांव निवासी सरपंच मदन पंडित पर जमीन कब्जाने के आरोप लगाए गए है। जिन पर पंचायत समिति की सदस्य संजू सुथार ने मृत मवेशियों की आरक्षित जमीन पर कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई है।
उनका कहना है कि गांव में मृत मवेशियों की जो जमीन आरक्षित है वहां पर भी सरपंच मदन पंडित ने रसूखदारों की सहायता से वृक्षारोपण कराकर उस पर भी कब्जा कर लिया है। साथ ही निकट निवासी फार्म हाउस वाले व्यक्ति को भी आरक्षित भूमि में से ही रास्ता दिया गया है, जिस पर अब तक किसी का ध्यान नहीं गया है।
इतना ही नहीं, आज की तारीख में जो मृत मवेशियों का शमशान है वहां पर हम जानवर भी नहीं डाल सकते, जबकि वह भूमि भी मवेशियों के लिए आरक्षित की गई है और उल्टा लोगों को अपने मृत मवेशियों को डलवाने के लिए यूआईटी को 5000 रुपए देने पड़ते हैं। सरपंच ने तो आरक्षित जमीन पर कब्जा जमाने के लिए निर्दोष कुत्ते के बच्चों को भी मौत दे दी। संजू सुथार ने सरपंच पर आरोप लगाते हुए कहा कि जहां भी खाली जमीन दिखती है बस वही उनकी नियत बिगड़ जाती है, लेकिन गांव वालों का ध्यान इस ओर बिल्कुल भी नहीं जा रहा है।