भारतीय सेना की उदयपुर में वेटरन्स आउटरीच पहल पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं का सम्मान, समस्याओं का भी हुआ समाधान

उदयपुर स्थित एकलिंगगढ़ छावनी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सेना कल्याण प्लेसमेंट संगठन, भारतीय सेना के वेटरन्स निदेशालय और भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से केंद्र सरकार की नवीनतम पहलों से अवगत कराया गया। रिकॉर्ड कार्यालयों और जिला सैनिक बोर्ड के प्रतिनिधियों ने पेंशन और स्पर्श से संबंधित शिकायतों का निवारण भी किया गया।

भारतीय सेना की उदयपुर में वेटरन्स आउटरीच पहल पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं का सम्मान, समस्याओं का भी हुआ समाधान

उदयपुर, 20 मार्च। भारतीय सेना के बैटल एक्स डिवीजन के तत्वावधान में 20 मार्च गुरूवार को उदयपुर में वेटरन्स आउटरीच रैली का आयोजन किया गया। इस में राजस्थान के उदयपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और सलूम्बर जिलों से 2000 से अधिक पूर्व सैनिकों और वीरांगनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों व वीरांगनों का सम्मान किया। साथ ही उनकी सुविधा के लिए चिकित्सा शिविर तथा समस्या समाधान शिविर भी हुआ।

उदयपुर स्थित एकलिंगगढ़ छावनी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सेना कल्याण प्लेसमेंट संगठन, भारतीय सेना के वेटरन्स निदेशालय और भूतपूर्व सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से केंद्र सरकार की नवीनतम पहलों से अवगत कराया गया। रिकॉर्ड कार्यालयों और जिला सैनिक बोर्ड के प्रतिनिधियों ने पेंशन और स्पर्श से संबंधित शिकायतों का निवारण भी किया गया।


स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर विशाल नैयर ने उपस्थित लोगों को भारतीय सेना द्वारा वेटरन्स की भलाई का ध्यान रखने के संकल्प के बारे में आश्वस्त किया। रैली के दौरान एक चिकित्सा शिविर भी लगाया गया, जिसमें पूर्व सैनिकों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। निस्वार्थ सेवा के लिए आभार और प्रशंसा के प्रतीक के रूप में पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित किया गया। पूर्व सैनिकों ने कार्यक्रम के उत्कृष्ट संचालन और उनके प्रति दिखाए गए गर्मजोशी और आतिथ्य के लिए आभार व्यक्त किया।