बी एन यूनिवर्सिटी में इन्वेस्टमेंट प्लानिंग पर संगोष्ठी का आयोजन
बी एन यूनिवर्सिटी में इन्वेस्टमेंट प्लानिंग पर संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 6-1 -2023 शुक्रवार को भूपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी मे कॉमर्स, एमबीए, फार्मेसी और लॉ के बच्चों के लिए

बी एन यूनिवर्सिटी में इन्वेस्टमेंट प्लानिंग पर संगोष्ठी का आयोजन
दिनांक 6-1 -2023 शुक्रवार को भूपाल नोबल्स यूनिवर्सिटी मे कॉमर्स, एमबीए, फार्मेसी और लॉ के बच्चों के लिए शेयर मार्केट और इन्वेस्टमेंट प्लानिंग की जानकारी से सम्बंधित सेमिनार आयोजित किया गया। जिसमें सिक्योरिटी इन्वेस्टमेंट बोर्ड ऑफ़ इंडिया (सेबी), नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और नेशनल सिक्योरिटीज़ डिपोसिटरी लिमिटेड (एन एस डी एल) के अधिकारियों ने शेयर बाजार से संबंधित जानकारी प्रदान की।
सेबी से डिप्टी जनरल मैनेजर श्री भगवानदास जी सामरिया ने सेबी की कार्यशैली के बारे मे बताया। उन्होंने निवेशकों को जागरूक रहकर निवेश करने की सलाह दी। श्री मनीष शर्मा जी ने एन एस डी एल की कार्य प्रणाली और डिमेट अकाउंट के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निवेश जितना जल्दी शुरू किया जाए उतना ही ज्यादा निवेशक के हित मे होता है।
उन्होंने बताया कि एन एस डी एल मे 3 करोड़ डिमेट अकाउंट है और इनमे निवेशित रकम लगभग 322 लाख करोड़ रुपये है। एनएसई से श्रीं पंकज तवर ने एनएसई एक्सचेंज के बारे मे जानकारी दी। उन्होंने निफ्टी इक्विटी ट्रेडेड फण्ड और गोल्ड ई टी एफ के निवेश के बारे बताया। ई टी एफ एक तरह का निवेश फंड है जो म्यूचुअल फंड की तरह दिखता है और साथ ही यह एक प्रकार की सुरक्षा है
जो शेयर बाजार के सभी विभिन्न प्रकार के प्लेटफॉर्म जैसे कमोडिटी, स्टॉक, करेंसी आदि ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में निवेश करता है एक्सचेंज ट्रेडेड फंड कहा जाता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री परबत सिंह जी राठौड़ ने भी कई व्यावहारिक टिप्स दिये और वक्ताओ का स्वागत किया। जन संपर्क अधिकारी डॉ कमल सिंह राठौड़ ने मंच संचालन किया।
प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ जीतेन्द्र श्रीमाली ने धन्यवाद पारित किया। सेमिनार में डॉ सिद्धराज सिंह सिसोदिया, डॉ जय श्री सिंह, किरण चौहान, हितेश कोठारी, डॉ पुष्पलता डांगी, डॉ कृष्णा राणावत, डॉ शिखा नागौरी, पियूष चौहान, विष्णुप्रिया दाधीच, अंजुम आफ़ताब आदि गणमान्य करीब 120 विद्यार्थियों के साथ उपस्थित थे।