बी एन विश्वविद्यालय में डिजिटल क्लब द्वारा सेमिनार एवं क्विज कंपटीशन का आयोजन

प्रबंध विभाग वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय भोपाल नोबल विश्वविद्यालय के डिजि क्लब (डिजिटल क्लब) द्वारा सेमिनार एवं क्विज कंपटीशन का आयोजन

बी एन विश्वविद्यालय में डिजिटल  क्लब द्वारा सेमिनार एवं क्विज कंपटीशन का आयोजन
बी एन विश्वविद्यालय में डिजिटल क्लब द्वारा सेमिनार एवं क्विज कंपटीशन का आयोजन


प्रबंध विभाग वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय भोपाल नोबल विश्वविद्यालय के डिजि क्लब (डिजिटल क्लब) द्वारा सेमिनार एवं क्विज कंपटीशन का आयोजन किया गया l

आयोजित सेमिनार में श्रीमती मधु औदिच्य द्वारा डिजिटल मार्केटिंग- एक  मलटीमिलेनियर इंडस्ट्री विषय से  संबंधित जानकारी दी गयी।जिसमें बीबीऐ एवं एमबीऐ के विध्यार्थीयो ने बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक हिस्सा लियाl कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिष्ठाता, वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय डॉ राजेंद्र सिंह शक्तावत ने  की और क्लब की सराहना की।

विभागाध्यक्ष डॉ रजनी अरोड़ा द्वारा पधारे हुए अतिथि का स्वागत किया गया। क्लब के प्रभारी डॉक्टर राहुल खन्ना ने कार्यक्रम का आयोजन किया lकार्यक्रम में उपस्थित रहे डॉ शुभी धाकड़,  डॉ सुतीक्षण सिंह राणावत ,डॉ डिम्पल सिंह गौर, डॉ शिल्पी पारीख व डॉ पूजा नंदवाना l कार्यक्रम के अंत मे पारितोषिक वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन चंद्रवीर सिंह जोधा,विधिशा जैन,  हितांशी जैन ,विश्व जैन, जयवर्धन सिंह चौहान ने कियाl