किसानों के धरने से हिला प्रशासन, दिया जल्द कार्यवाही का आश्वासन
धोरीमन्ना: जिले में नर्मदा नहर परियोजना के तहत रडू माइनर पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माइनर के पास सरकारी कटान रास्ते पर अतिक्रमण कर रास्ते को बंद कर रखा है।

किसानों के धरने से हिला प्रशासन, दिया जल्द कार्यवाही का आश्वासन धोरीमन्ना:
जिले में नर्मदा नहर परियोजना के तहत रडू माइनर पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माइनर के पास सरकारी कटान रास्ते पर अतिक्रमण कर रास्ते को बंद कर रखा है। ऐसे में नहर के पानी को माईनर में रेत भरकर रोक लेते हैं, जिससे आगे के गांवों खोथावास व अरणियाली के सैकड़ों किसान सिचाईं के पानी हेतु परेशान रहते हैं।
जिसको लेकर भारतीय किसान संघ के बैनर तले अनेकों बार नर्मदा नहर प्रशासन एवं तहसील व उपखंड प्रशासन धोरीमन्ना को ज्ञापन दिया गया। लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं करने के चलते सोमवार को अतिक्रमण से प्रभावित गांवों के सैकड़ों किसान उपखंड अधिकारी से मिलकर समाधान करने की मांग की थी।
जिस पर उपखंड अधिकारी ने किसानों को भटकाने का प्रयास कर सुनवाई करने से मना कर दिया था। जिससे आक्रोशित किसानों ने एसडीएम कक्ष के जनसुनवाई चेंबर में ही धरने पर बैठ गए थे, जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।
उपखंड अधिकारी ने तुरंत तहसीलदार, नहर प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को बुलाकर समाधान के प्रयास के तहत मंगलवार को मौके पर जाकर अतिक्रमण देखकर समाधान का भरोसा दिया। जिस पर रडु माईनर के अतिक्रमित मार्ग व नहर के अरणियाली टेल तक करीब 7 किलोमीटर पैदल चलकर गहनता से अवलोकन किया। अवलोकन के बाद उपखंड अधिकारी लाखाराम ने नहर प्रशासन की गंभीर लापरवाही पर फटकार लगाते हुए सुधार के आदेश दिए। इस दौरान भारतीय किसान संघ के संभाग प्रचार प्रमुख प्रह्लाद सियोल, धोरीमना तहसील अध्यक्ष ठाकराराम हुड्डा, गुडामालानी तहसील अध्यक्ष खेताराम सियाग रिड़मलराम सुथार सहित खोथावास एवं अरणियाली पंचायतो के प्रभावित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।