बीती रात लाइव शो के दौरान सोनू निगम को शिवसेना विधायक ने दिया धक्का, मामला दर्ज
सोमवार की रात चैम्बूर में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान जाने माने गायक सोनू निगम पर हमला हो गया। इस दौरान शिवसेना के एक विधायक के बेटे ने गायक के साथ स्टेज पर चढ़कर बतमीजी की और धक्का मुक्की करने लगा।

बीती रात लाइव शो के दौरान सोनू निगम को शिवसेना विधायक ने दिया धक्का, मामला दर्ज
सोमवार की रात चैम्बूर में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान जाने माने गायक सोनू निगम पर हमला हो गया। इस दौरान शिवसेना के एक विधायक के बेटे ने गायक के साथ स्टेज पर चढ़कर बतमीजी की और धक्का मुक्की करने लगा। इतना ही नहीं, विधायक के बेटे ने सोनू निगम के बॉडीगार्ड रब्बानी के साथ भी हाथापाई की।
जिस वजह से रब्बानी को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। उधर, हमले के बाद सोनू निगम ने पुलिस में आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिसके बाद पुलिस ने सोनू निगम की सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही शिव सेना के विधायक प्रकाश फटेरपेकर के बेटे स्वप्निल फटेरपेकर के खिलाफ धारा 323, 341, 337 में मामला दर्ज कर लिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, विधायक के बेटे ने सोनू निगम के साथ जबरदस्ती सेल्फ़ी लेनी चाही, जिस वजह से विवाद काफी बढ़ गया। हालांकि अभी पुलिस इस मामले में जांच कर रही है, लेकिन सोनू निगम के साथ बतमीजी करने के मामले में शिवसेना विधायक के बेटे का वीडियो काफी वायरल हो रहा है,
जिसकी लोग काफी निंदा भी कर रहे हैं। उधर, आरोपी विधायक के बेटे स्वप्निल की बहन सुप्रदा का कहना है कि सेल्फी की वजह से भाई और सोनू निगम के बीच थोड़ी गर्मा गर्मी हो गई, बाद में भाई ने सोनू निगम से माफ़ी भी मांग ली थी।