तालाबों में जगह जगह हो रहे अतिक्रमण, प्रशासन मौन।
तालाबों में जगह जगह हो रहे अतिक्रमण, प्रशासन मौन।
सिरोही
तालाबों में जगह जगह हो रहे अतिक्रमण, प्रशासन मौन।
रेवदर तहसील के ग्राम बुरारी खेड़ा में बहुत ही पुराने तालाब पर स्थानीय लोगों के द्वारा तालाब के बीच में अतिक्रमण किया गया है, इसी तरह जगह जगह गोचर, तालाब, जमीन पर लोगों के द्वारा आए दिन कब्जा किया जाता है लेकिन प्रशासन अपनी नींद आ में सोई हुई , यदि इसी तरह अतिक्रमण होते रहे तो भविष्य में मवेशियों के चरने व पानी पीने की समस्याएं पैदा हो सकती हैं ग्रामीणों ने बातचीत में बताया गया कि कई बार अतिक्रमण की शिकायत पंचायत के अधिकारियों को की गई लेकिन प्रशासन ने किसी भी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया,इसी बीच तालाब पर चल रहे मनरेगा कार्य के मजदूर ने भी बातचीत में बताया कि लोग धीरे धीरे तालाबों और गोचर भूमि पर अतिक्रमण कर रहे हैं और मजदूरों का कहना है कि लोगों के द्वारा तालाब खुदाई कार्य करने वाले मजदूरों को भी परेशान किया है, स्थानीय अधिकारियों को पता होने के बावजूद भी किसी भी तरीके का कोई एक्शन नहीं लिया गया ।