बेखौफ चोरों ने माताजी के दरबार में की चोरी, पुलिस विभाग नींद में।
बेखौफ चोरों ने माताजी के दरबार में की चोरी, पुलिस विभाग नींद में।
सिरोही
बेखौफ चोरों ने माताजी के दरबार में की चोरी, पुलिस विभाग नींद में।
कालंद्री थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्त और कागजी चुस्ती को साफ ठेंगा दिखाते बेखौफ चोर,बीती मंगलवार रात चडुआल गांव में एक साथ कई मंदिरों में हुई चोरी की वारदात,जहां ग्रामीणों में उक्त घटना से भय व भारी रोष वहीं श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाती यह चोरी की वारदातें,गांव के लोगों का आरोप पुलिस नहीं करती निरंतर गश्त और रखवाली,बीते साल भी हुई थी थाना क्षेत्र में कई गांवों में चोरी की दर्जनों वारदातें,विवादों से घिरा कालंद्री थाना फिर बना चर्चा का विषय । थाने के आस पास हो रही चोरियां, चोर कर रहे चोरी, पुलिस ले रही नींद।