Rajasthan में तृतीय श्रेणी की शिक्षक भर्ती परीक्षा में पकड़े गए सॉल्वर, 34 लोग गिरफ्तार

राजस्थान: राजस्थान (Rajasthan) में सरकारी भर्तियों के दौरान पेपर लीक की खबरें बेहद आम हो चुकी है। इसी बीच राजस्थान के जोधपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

Rajasthan में तृतीय श्रेणी की शिक्षक भर्ती परीक्षा में पकड़े गए सॉल्वर,  34 लोग गिरफ्तार
Rajasthan में तृतीय श्रेणी की शिक्षक भर्ती परीक्षा

राजस्थान: राजस्थान (Rajasthan) में सरकारी भर्तियों के दौरान पेपर लीक की खबरें बेहद आम हो चुकी है। इसी बीच राजस्थान के जोधपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां तृतीय श्रेणी की शिक्षक भर्ती परीक्षा (REET) आयोजित की गई थी, लेकिन पुलिस की रेड में पुलिस को बनाड़ रोड स्थित मैरिज गार्डन में सॉल्वर गैंग हाथ लगा, जोकि इस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्रों को पहले ही हल करवा रहा था।

जिसकी वजह से मौके पर पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ. अमृता दुहन समेत पुलिस टीम के अन्य अधिकारी पहुंचे और उन्होंने परीक्षा में घोटाले करने वाले वहां मौजूद 34 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें महिलाएं और युवतियां भी शामिल है।

हालांकि पुलिस द्वारा अभी पेपर लीक हुआ है या नहीं इस बात को लेकर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। राजस्थान में आयोजित शिक्षक भर्ती के दौरान ही पुलिस को परीक्षा देने आए कुछ लोगों पर शक हो गया था, जिसके बाद जब पुलिस ने जांच की, तब उन्होंने परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र हल करते सॉल्वर गैंग को धर दबोचा।

हालांकि पेपर लीक हुआ है या नहीं इस बार इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन 48 हजार पदों की शिक्षक भर्ती की यह सबसे बड़ी परीक्षा में भी सॉल्वर गिरोह को पकड़ा गया है, जिन पर पुलिस आगे क्या कार्रवाई करती है उस बारे में जानना भी बाकी है। इस दौरान पेपर लीक को लेकर कर्मचारी बोर्ड के चेयरमैन महेश कुमार ने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करना जल्दबाजी बताया है।