पूर्व विधायक के बेटे ने मुर्गे की मौत पर थाने में दी तहरीर, की पोस्टमार्टम कराने की मांग

उत्तर प्रदेश के महारजंग में एक पूर्व विधायक के बेटे ने अपने मुर्गे की मौत के बाद पुलिस स्टेशन मै अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है । पूर्व विधायक के बेटे का आरोप है कि उसके मुर्गे को जहर देकर मारा गया है। ओर इसी लिए मुर्गे की पोस्ट मार्टम की मांग की है ।यह शिकायत सिंधु रिया पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।

पूर्व विधायक के बेटे ने मुर्गे की मौत पर थाने में दी तहरीर, की पोस्टमार्टम कराने की मांग

उत्तर प्रदेश

मुर्गे कि मोत पर हुई एफ आई आर दर्ज

उत्तर प्रदेश के महारजंग में एक पूर्व विधायक के बेटे ने अपने मुर्गे की मौत के बाद पुलिस स्टेशन मै अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है । पूर्व विधायक के बेटे का आरोप है कि उसके मुर्गे को जहर देकर मारा गया है। ओर इसी लिए मुर्गे की पोस्ट मार्टम की मांग की है ।यह शिकायत सिंधु रिया पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। शिकायत कर्ता राज कुमार भारती पिपारा कल्याण गांव के पूर्व विधायक दुखी प्रशाद के बेटे है ।राजकुमार भारती का कहना है।कि उनके परिवार का जानवरो ओर पक्षियों के प्रति बेहद लगाव है भारती ने आरोप लगाया है ।कि वह किसी काम से महारजंग गये थे और उनका बेटा विकास स्कूल गया था विकास जब घर लौट तो उनका मुर्गा सांस नही ले पा रहा था और तड़प रहा था ।और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।कि पूर्व विधायक के बेटे को शक है कि उसके मुर्गे को किसी ने जहर देकर मारा है। इतना ही नही राजकुमार भारती ने मुर्गे की पोस्ट मा टम की मांग की है। सिंदुरिया पुलिस थाने से एस एच ओ ऋतुराज सुमन यादव का कहना है कि इस मामले में शिकायत दर्ज कराई गई है ।और जांच हो रही है ।