नव वर्ष सिंधी दिवस पर उदयपुर में विशेष आयोजन

यह आयोजन सिंधी समाज की एकता, संस्कृति और परंपरा को मजबूती देने के लिए किया जा रहा है। आयोजन समिति ने सभी समाजजनों से 30 मार्च को श्री झूलेलाल भवन, शक्ति नगर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस शुभ अवसर का हिस्सा बनने की अपील की है।

नव वर्ष सिंधी दिवस पर उदयपुर में विशेष आयोजन

नव वर्ष सिंधी दिवस पर उदयपुर में विशेष आयोजन

उदयपुर, 30 मार्च: सिंधी समाज इस बार अपने नव वर्ष चेटीचंड को बड़े धूमधाम से मनाने जा रहा है। शक्ति नगर स्थित श्री झूलेलाल सेवा समिति द्वारा आयोजित इस उत्सव में कई विशेष कार्यक्रम रखे गए हैं। समिति के पदाधिकारियों प्रताप राय की चूक, हरीश राजानी, किशोर जंबानी और मनोज कटारिया ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि उत्सव की शुरुआत 23 मार्च से हो चुकी है, लेकिन इस बार कार्यक्रमों को विभिन्न चरणों में विस्तारित किया गया है, जिससे समाज के अधिक से अधिक लोग भाग ले सकें।

मुख्य आकर्षण:

  1. झूलेलाल जी की शोभायात्रा
  2. भजन संध्या व सांस्कृतिक कार्यक्रम
  3. समाज के वरिष्ठ नागरिकों एवं प्रतिभाशाली युवा वर्ग का सम्मान
  4. धार्मिक व सामाजिक चर्चा सत्र

यह आयोजन सिंधी समाज की एकता, संस्कृति और परंपरा को मजबूती देने के लिए किया जा रहा है। आयोजन समिति ने सभी समाजजनों से 30 मार्च को श्री झूलेलाल भवन, शक्ति नगर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस शुभ अवसर का हिस्सा बनने की अपील की है।