डूंगरपुरिया संस्थान के बांसवाड़ा में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन डूंगरपुरिया

डूंगरपुरिया पंच मोची समाज सेवा एवं विकास संस्थान द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

डूंगरपुरिया संस्थान के बांसवाड़ा में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन डूंगरपुरिया
डूंगरपुरिया संस्थान के बांसवाड़ा में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन डूंगरपुरिया

डूंगरपुरिया संस्थान के बांसवाड़ा में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन डूंगरपुरिया: डूंगरपुरिया पंच मोची समाज सेवा एवं विकास संस्थान द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।

जिसमें 22 पंचों में से 13 टीमों ने प्रतिभाग किया। लीग मैच में क्रमशः गलियाकोट ने बांसवाडा A को हराया, सन्तरामपुर ने बांसवाडा B को, परतापुर ने गोधरा को, उदयपुर B ने डूंगरपुर को, उदयपुर A ने खेरवाड़ा को, लुणावाड़ा ने मोडासा को हराकर सुुपर 8 में प्रवेश किया।

इसी तरह सुपर 8 मुकाबलों में क्रमशः उदयपुर B ने सागवाड़ा को, गलियाकोट ने खेरवाड़ा को, परतापुर ने सन्तरामपुर को, उदयपुर A ने लुणावाड़ा को हराया पहले सेमीफाइनल में उदयपुर A ने गलियाकोट को 95 रन के विशाल अन्तर से हराकर, दूसरे सेमीफाइनल में परतापुर ने उदयपुर-B को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में उदयपुर-A ने परतापुर को 7 विकेट से हराकर जीत हासिल की।

जिसकी जानकारी उदयपुर टीम के कप्तान जयप्रकाश उपकप्तान प्रकाश चुंडावत, टीम के प्रभारी कमलेश परमार, देवेंद्र परमार और गोविंद परमार ने दी।