वानखेड़े स्टेडियम में लगेगी महान बल्लेबाज Sachin Tendulkar की प्रतिमा
वानखेड़े स्टेडियम में लगेगी महान बल्लेबाज Sachin Tendulkar की प्रतिमा क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की प्रतिमा वानखेडे स्टेडियम में लगाई जाएगी।

वानखेड़े स्टेडियम में लगेगी महान बल्लेबाज Sachin Tendulkar की प्रतिमा क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की प्रतिमा वानखेडे स्टेडियम में लगाई जाएगी।
जिस बात की घोषणा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा की गई है। अपनी प्रतिमा के अनावरण की सूचना पर सचिन तेंदुलकर ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेरे लिए यह बेहद सरप्राइस वाली बात है। मेरे कैरियर की यात्रा भी इसी स्टेडियम से शुरू हुई थी और आज इसी स्टेडियम में मेरी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा।
जो कि मेरे लिए बेहद सुखद पल है। सूत्रों के मुताबिक सचिन तेंदुलकर के स्टैचू को या तो उनके 50वें जन्मदिन के अवसर पर, वरना 2023 के वर्ल्ड कप के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में लगाया जाएगा। इस प्रकार वानखेड़े स्टेडियम में किसी क्रिकेटर की यह पहली प्रतिमा होगी, जिसको इतिहास में दर्ज किया जाएगा।
आपको बता दें क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने इसी स्टेडियम से अपने करियर की शुरुआत की थी और अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच भी उन्होंने इसी स्टेडियम से खेला था, ऐसे में उनके संघर्षों और क्रिकेट में योगदान को याद रखने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा लगाई जाएगी। इसे लेकर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले का कहना है कि जैसा कि सब जानते हैं कि सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट में अपना विशेष योगदान दिया है, ऐसे में उनके 50 साल पूरे करने के अवसर पर एसोसिएशन की तरफ से उन्हें यह एक तोहफा दिया जा रहा है, जो उन्हें अवश्य पसंद आएगा।