सुहालका प्रीमियर लीग 2025 फील्ड क्लब ग्राउंड पर आयोजित हो रही है सुहालका कलाल महासभा के द्वारा

सुहालका प्रीमियर लीग 2025 फील्ड क्लब ग्राउंड पर आयोजित हो रही है सुहालका  कलाल महासभा के द्वारा

युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता सुहालका प्रीमियर लीग'25 (SPL'25 ) जिसकी इस वर्ष की थीम है "मां तुम्हें प्रणाम", दिनांक 04 से 09 फरवरी 2025, फील्ड क्लब क्रिकेट ग्राउंड पर सुहालका (कलाल) महासभा द्वारा एवं भामाशाहों के सहयोग से आयोजित हो रही जिसका उद्घाटन आज ठीक 9  बजे रणजी खिलाड़ी एवं कोच श्री निखिल डोरू द्वारा किया गया.. समाज के युवाओं के उत्साह वर्धन हेतु पधार कर सुहालका समाज के.. भामाशाह गणमान्य समाज के समाज जन अध्यक्ष महोदय कोषाध्यक्ष महोदय महामंत्री और सुहालका समाज की कार्यकारिणी टीम सदस्य की अध्यक्षता में आज टूर्नामेंट का आगाज 


निवेदक :  समस्त कार्यकारिणी सदस्यगण,
सुहालका (कलाल) महासभा, उदयपुर  आपका साथी गण पृथ्वीराज सुहालका  मीडिया प्रभारी