अध्यापक वैष्णव 26 वर्ष की सरकारी सेवा से हुए सेवानिवृत्त
गुड़ामालानी निवासी अध़्यापक ओमप्रकाश वैष्णव ने अपनी 26 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर सेवानिवृत हुए।अध्यापक ओमप्रकाश वैष्णव ने बताया कि मेरी प्रथम नियुक्ति एक जनवरी 1998 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नगर में हुई थी। वहीं उसके बाद राउमावि गुड़ामालानी, राउमावि सियोलों ढेर से 26 वर्ष की सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए।

गुड़ामालानी। पंचायत समिति क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सियोलों का डेर में अध्यापक ओमप्रकाश वैष्णव 26 वर्ष की सरकारी सेवा सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान विद्यालय परिवार द्वारा कार्यक्रम किया गया। वहीं विद्यालय में सेवानिवृत्त वैष्णव का साफा व माला पहनाकर कर स्वागत समारोह का आयोजन हुआ।
गुड़ामालानी निवासी अध़्यापक ओमप्रकाश वैष्णव ने अपनी 26 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर सेवानिवृत हुए।अध्यापक ओमप्रकाश वैष्णव ने बताया कि मेरी प्रथम नियुक्ति एक जनवरी 1998 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नगर में हुई थी। वहीं उसके बाद राउमावि गुड़ामालानी, राउमावि सियोलों ढेर से 26 वर्ष की सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए।
इस दौरान विद्यालय स्टांफ एवं जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों द्वारा स्नेह व अभिनंदन करने के लिए मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। राउमावि सियोलों का डेर में अध्यापक ओमप्रकाश वैष्णव का गांजे बाजे के साथ डीजे पर वाहनों के काफिला गुड़ामालानी उनके निवास स्थान पहुंचा। जहां उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी के नेतृत्व में स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त ओमप्रकाश वैष्णव का साफा व मालाओं से स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम आए सभी अतिथियों एवं ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राणा कुलदीप सिंह,राणा सुरेन्द्र सिंह, व्यापार मंडल पुरुषोत्तम जैन, प्रधानाचार्य आदूराम चौधरी, कार्यवाह प्रधानाचार्य भोमाराम चौधरी, शम्भूदान बाहरठ, वरिष्ठ अध्यापक गोरधनराम चौधरी, जगदीश प्रसाद,भगवाना राम गौड़, जेठाराम चौधरी, अशोकसिंह राजावत,भरत जैन, केवलचंद संखलेचा,रघुदेव गौड़ आदि सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक एवं ग्रामीणों ने साफ एवं माला पहनाकर स्वागत किया।