Dasara का टीजर देख हर किसी के मुंह से निकला "वाह", लोगों ने कहा कि RRR और KGF का टूटने वाला है रिकॉर्ड
Dasara का टीजर देख हर किसी के मुंह से निकला "वाह", लोगों ने कहा कि RRR और KGF का टूटने वाला है रिकॉर्ड

Dasara का टीजर देख हर किसी के मुंह से निकला "वाह", लोगों ने कहा कि RRR और KGF का टूटने वाला है रिकॉर्ड
हाल ही में साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों ने तहलका मचा दिया है। बीते कुछ दिनों में जहां राजामौली की RRR और स्टार अभिनेता यश की फिल्म KGF मैं साउथ इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे, तो वहीं अब साउथ की फिल्म Dasara का भी टीजर जारी हो चुका है।
जिसमें साउथ अभिनेता नानी ( नवीन बाबू ) का किलर लुक देखकर हर कोई उनकी बेहद तारीफ कर रहा है। लोगों ने जब नानी का किलर लुक देखा, तो उन्होंने उसकी तुलना पुष्पा फिल्म के अल्लू अर्जुन के लुक से कर दी।
इस फिल्म में नानी ने एक ऐसे व्यक्ति का रोल अदा किया है, जोकि देखने में तो बेहद साधारण और निम्न स्तर का लग रहा है, लेकिन वह बदला लेने के लिए भी किसी भी हद को पार कर सकता है। साउथ डायरेक्टर श्रीकांत ओडेला की यह फिल्म 30 मार्च को तमिल, मलयालम, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी।
ऐसे में इस फिल्म का टीजर आउट होने के बाद हर कोई इस फिल्म की चर्चा कर रहा है, इस फिल्म में नानी के साथ कीर्ति सुरेश, शाइन टॉम चाको और साईं कुमार मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म का टीचर आउट होने के बाद हर कोई इस फिल्म से बेहद उम्मीदें लगा रहा है, आपको लग रहा है कि यह फिल्म कंतारा और RRR और केजीएफ का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी।