कृषि उद्योग के तकनीकी सम्मेलन का हुआ आयोजन
गुड़ामालानी के बाड़मेर जिले की पंचायत समिति में थारमणि ओर्गनिक प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, गुड़ामालानी के नेतृत्व में FPO सदस्यों का सेमिनार का आयोजन हुआ।

कृषि उद्योग के तकनीकी सम्मेलन का हुआ आयोजन गुड़ामालानी के बाड़मेर जिले की पंचायत समिति में थारमणि ओर्गनिक प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, गुड़ामालानी के नेतृत्व में FPO सदस्यों का सेमिनार का आयोजन हुआ। इस दौरान कृषक उत्पादक संघ ओर कृषि उद्योग का तकनीकी सम्मेलन भी आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. भागिरथ चौधरी, क्षेत्रीय प्रमुख हरप्रितसिंह, प्रधान बिजलाराम चौहान, आडेल से नगाराम बैनिवाल, जवानाराम पटेल, डॉ. बाबुलाल, प्रहलाद सियोल, अमराराम बैनिवाल सहित कई अतिथिगण व उच्चाधिकारी एवं गुड़ामालानी क्षेत्र के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।