खुल गए बाबा खाटू श्याम मंदिर के पाट, नियमों में किया गया है जरूरी बदलाव

अब करीब 3 महीने बाद बाबा खाटू श्याम का मंदिर खुला है, जहां भक्तों की खासा भीड़ देखने को मिल रही है, लेकिन मंदिर प्रशासन द्वारा भगदड़ और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर में बाबा खाटू श्याम के दर्शन को लेकर कुछ एक जरूरी इंतजाम भी किए गए हैं।

खुल गए बाबा खाटू श्याम मंदिर के पाट, नियमों में किया गया है जरूरी बदलाव
Photo Credit (Hindi Path)

खुल गए बाबा खाटू श्याम मंदिर के पाट, नियमों में किया गया है जरूरी बदलाव


पिछले साल बाबा खाटू श्याम के मंदिर में भगदड़ मचने के कारण राजस्थान स्थित बाबा खाटू श्याम का मंदिर बंद कर दिया गया था। ऐसे में अब करीब 3 महीने बाद बाबा खाटू श्याम का मंदिर खुला है, जहां भक्तों की खासा भीड़ देखने को मिल रही है, लेकिन मंदिर प्रशासन द्वारा भगदड़ और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर में बाबा खाटू श्याम के दर्शन को लेकर कुछ एक जरूरी इंतजाम भी किए गए हैं। इसके साथ ही बाबा के दर्शन को लेकर कुछ एक नियमों में भी बदलाव किया गया है, जिनके बारे में हमें जानना जरूरी है। 


अब बाबा खाटू श्याम के मंदिर में प्रसाद नहीं चढ़ाया जा सकेगा, इसके साथ ही अब आप तो बाबा खाटू श्याम के मंदिर में केवल 10 मिनट के अंदर ही बाबा के दर्शन कर सकेंगे। 


खाटू श्याम के मंदिर में बाबा के दरबार में भक्तों के बीच कांच का पर्दा लगाया जाएगा। इसके साथ ही बाबा खाटू श्याम के मंदिर के दर्शन सुबह 4:30 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक हो सकेंगे। 


बाबा खाटू श्याम के मंदिर में दर्शन के लिए कुल 14 वीआईपी लाइनें बनाई जाएंगी। 


बाबा खाटू श्याम के मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे दिव्यांगों के लिए लगी लिफ्ट को भी हटाया गया है, दिव्यांगों को वीआईपी लेट मिलाकर ही बाबा के दर्शन करने होंगे। 


बाबा खाटू श्याम की मूर्ति के आगे पारदर्शी कांच लगाया गया है, जिससे अब बाबा खाटू श्याम के मंदिर में भक्तों प्रसाद नहीं चढ़ा पाएंगे। 


सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए बाबा खाटू श्याम के मंदिर में करीब 1100 पुलिस और आरएसी के जवान तैनात हैं, जोकि मंदिर की सुरक्षा को ध्यान में रखेंगे। 


बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने वाले भक्तों को सबसे पहले मांगीलाल धर्मशाला के पास पहुंचकर, करीब 75 फीट के ग्राउंड में जिगजैग की लाइन में लगकर बाबा खाटू श्याम का दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा। आपको बता दें कि बाबा खाटू श्याम के मंदिर में लख्मी मेला 22 फरवरी से 4 मार्च तक लगने वाला है।